logo

CM नीतीश कुमार ने 6,837 नवनियुक्त JE और तकनीकी शिक्षक को सौंपे नियुक्ति पत्र, यहां हुआ कार्यक्रम

WhatsApp_Image_2025-02-04_at_5_28_36_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं (JE) और अनुदेशकों (तकनीकी शिक्षक) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भाग लिया। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।6,341 JE को सौंपे नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के तहत कुल 6,341 कनीय अभियंताओं और श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज विभिन्न विभागों द्वारा चयनित 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं और अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 2,338, योजना और विकास विभाग में 1,273, ग्रामीण कार्य विभाग में 759 व पथ निर्माण विभाग में 530 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं। इसके अलावा अन्य विभागों से भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार सरकार लगातार राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रही है। इसके साथ ही वहां की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विभागों में रिक्त पदों की पहचान की जा रही है, ताकि बड़े पैमाने पर बहाली की जा सके। सीएम नीतीश ने कहा कि "हमारी सरकार ने हमेशा बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है"। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे। जानकारी हो कि इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 

Tags - CM Nitish Kumar Appointment Letters JEs and Technical Teachers Bihar News Latest News Breaking News